जीत की तिकड़ी बनाना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद से अबू धाबी में मैच कल

तौक़ीर सिद्दीक़ी
आईपीएल-2020 में मंगलवार (29 सितम्बर) को शेख ज़ायद स्टेडियम अबू धाबी में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मुक़ाबला खेला जाना है| एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दोनों मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है वहीँ सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है और उसे पहली जीत का इंतज़ार है| इस मैच से पहले आज दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने एक वर्चुअल प्रेस कान्फरेन्स में सवालों के जवाब में कहा कि हम SRH को बिलकुल भी हलके में नहीं लेंगे|

विलियम्सन पर रहेगी निगाह
अमित मिश्रा ने SRH टीम में विलियम्सन की वापसी की ख़बरों पर कहा कि टीम हर मैच में एक रणनीति के साथ उतरती है , हर टीम के लिए एक अलग रणनीति होती है| जहांतक विलियम्सन की बात है तो वह कल खेलते हैं तब भी और नहीं खेलते हैं तब भी, प्लानिंग तो ज़रूर होगी|

शारजाह में प्लानिंग ज़्यादा मुश्किल
अमित मिश्रा ने अबुधाबी और दुबई के बजाय शारजाह में होने वाले मैचों को ज़्यादा मुश्किल बताया| मिश्रा के मुताबिक चूँकि शारजाह का ग्राउंड काफी छोटा है इसलिए गेंदबाज़ों को वहां पर प्लान करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है| अबू धाबी और दुबई के मैदान बड़े हैं इसलिए इन मैदानों पर अपने प्लान को एक्सीक्यूट करना थोड़ा आसान है|

लेग स्पिनर की भूमिका
टी-20 में लेग स्पिनर की भूमिका के सवाल पर अमित मिश्रा ने कहा कि शुरू में जब लोगों ने कहा, यह लेग स्पिनर का गेम नहीं है तो हमने इसे एक चैलेन्ज की तरह लिया| मिश्रा के मुताबिक अगर आपमें विकेट लेने की क्षमता है तो आप विपक्षी टीम पर आसानी से दबाव बना सकते हो|

पोंटिंग की प्रशंसा
कोच रिकी पोंटिंग की तारीफ करते हुए मिश्रा ने कहा कि उन्होंने खुद काफी क्रिकेट खेली हुई है इसलिए खिलाडियों की मनोदशा को आसानी से समझ लेते हैं | किस खिलाड़ी से कब कैसी बात करना है यह उनको अच्छी तरह आता है| मिश्रा के मुताबिक पोंटिंग का सबसे बड़ा गुण उनकी पॉजिटिव सोच है|

ओवरकॉन्फिडेन्स से बचना
कल होने वाले मैच के बारे में बात करते हुए अमित मिश्रा ने कहा कि टीम की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है और टीम की पूरी कोशिश होगी कि यह लय बरक़रार रहे| हम किसी भी टीम और किसी भी खिलाड़ी को अंडर एस्टीमेट नहीं कर सकते और न ही खुद ओवर कॉंफिडेंट हो सकते हैं|

श्रेयस एक अच्छे कप्तान
कप्तान श्रेयस अय्यर के बारे में सवाल पर लेग स्पिनर ने कहा कि अभी तक सब अच्छा जा रहा है| कप्तान गेंदबाज़ों को छूट दे रहे हैं और यह एक अच्छे कप्तान की निशानी है|

टीम-दिल्ली कैपिटल
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन ,ऋषभ पंत ,कागीसो रबाडा, ईशांत शर्मा ,अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स , एलेक्स केरी ,अमित मिश्रा ,एनरिच नोर्टजे ,आवेश खान ,अक्षर पटेल ,हर्षल पटेल ,कीमो पॉल, ललित यादव ,मार्कस स्टोइनिस, मोहित शर्मा ,प्रथ्वी शॉ ,संदीप लामिछाने ,शिमरॉन हेटमायर ,तुषार देशपांडेय