टीम इंस्टेंटखबर
मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को बुली बाई ऐप मामले में आरोपी श्वेता सिंह और उसके दोस्त मयंक रावत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों आरोपियों ने बांद्रा कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है, उस पर सुनवाई 17 जनवरी को होगी।

इससे पहले बांद्राकोर्ट ने 14 जनवरी तक श्वेता और मयंक को पुलिस रिमांड में भेजा था, जिसकी अवधि आज खत्म होने पर दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, लेकिन मयंक कोरोनावायरस से पॉजिटिव होने के कारण अदालत में पेश नहीं हो सका।

बता दें कि 10 जनवरी को मुंबई पुलिस ने स्थानीय अदालत को बताया था कि श्वेता और मयंक को बुल्ली बाई मामले के मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई के बारे में पता था, जो ऐप के लिए अपने ट्विटर हैंडल का उपयोग कर रहा था। हालांकि, आरोपियों के वकीलों ने तर्क दिया कि उनके मुवक्किल निर्दोष हैं और उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है।

इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। श्वेता और मयंक रावत को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया तो वहीं तीसरे आरोपी विशाल झा को बेगलुरु से पकड़ा था। विशाल झा इस समय कोविड पॉजिटिव है।