साउथम्पटन: इंग्लैंड के क्रिकेट कोच क्रिस सिल्वरवुड (chris silverwood) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (stuart broad) की वापसी की गारंटी देने से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि चयन के विकल्प खुले हैं।

ब्रॉड को श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं दी गई थी जिसे मेहमान टीम ने रविवार को साउथम्पटन में जीत लिया। इस तेज गेंदबाज ने मैच के दौरान साक्षात्कार देते हुए कहा था कि वह हताश, निराश और नाराज हैं। दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर में गुरुवार से शुरू होगा और इंग्लैंड अपने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करते हुए ब्रॉड को मौका दे सकता है जो 485 विकेट के साथ देश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।

सिल्वरवुड ने हालांकि कोई भी प्रतिबद्धता जताने से इनकार कर दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या ब्रॉड को मौका दिए जाने की संभावना है, सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘इस टीम में कुछ भी तय नहीं है, जैसा कि हमने देखा और लोग अपने स्थान के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। सभी पर विचार किया जाएगा।’’ इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और जिमी एंडरसन को शामिल किया था। वुड दो पारियों में सिर्फ दो विकेट चटका पाए और अगर ब्रॉड की टीम में वापसी होती है तो उन्हें बाहर होना पड़ सकता है। इसके अलावा इंग्लैंड एंडरसन (andersson) को आराम भी दे सकता है जो पिछले साल चोटिल हो गए थे और टीम प्रबंधन शायद उन्हें लगातार तीन मैच खिलाने का जोखिम नहीं ले। तीसरा टेस्ट 24 जुलाई से खेला जाएगा।