दिल्ली:
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है। अब इन दलों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी आ गया है। राजद की ओर से कहा गया है कि 28 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है. पार्टी की ओर से मंगलवार शाम को इसकी घोषणा की गई। वहीं, बुधवार को राजद की ओर से बहिष्कार की बात कही गई है.

उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने के मामले को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सवालों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. 28 मई को पीएम मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की मौजूदगी में नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. यह समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो दिन पहले 21 मई को पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के फैसले का विरोध किया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नहीं बल्कि राष्ट्रपति करें.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारे इतिहास में कुछ ऐसे मौके आते हैं जब हम सभी को इकट्ठा होकर कुछ जश्न मनाना चाहिए। इसी तरह, नई संसद का उद्घाटन भी जश्न मनाने का एक अवसर है।

अगस्त 1975 में, तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने संसद एनेक्सी का उद्घाटन किया और 1987 में, तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गांधी ने संसद पुस्तकालय का उद्घाटन किया। अगर आपकी (कांग्रेस) सरकार के मुखिया संसद का उद्घाटन कर सकते हैं तो हमारी सरकार के मुखिया ऐसा क्यों नहीं कर सकते?