नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद के बाद से चीनी समान के बहिष्कार की मांग देशभर में तेज़ी से उठ रही है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि फिलहाल चीनी स्मार्टफोन्स की डिमांड पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।

देखते ही देखते मिनटों में सारे हैंडसेट बिके
हाल ही में जैसे ही Amazon पर वन प्लस ब्रांड के नए स्मार्टफोन वनप्लस 8 प्रो की सेल शुरू हुई, देखते ही देखते मिनटों में सारे हैंडसेट बिक गए। वनप्लस 8 प्रो के साथ अप्रैल में वनप्लस 8 को भी भारतीय बाजार में उतारा गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण इन स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू नहीं की गई थी।

भारत में वनप्लस 8 सीरीज़ 5G की भारी मांग
वनप्लस 8 की भारत में बिक्री 18 मई से तो वहीं वनप्लस 8 प्रो की बिक्री 15 जून से शुरू हुई। वनप्लस ने कुछ समय पहले कहा था कि भारत में वनप्लस 8 सीरीज़ 5G की भारी मांग है और कंपनी डिवाइस की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर काम कर रही है।

भारत में वनप्लस एक पॉपुलर ब्रांड
वनप्लस 8 और Amazon ने फिलहाल इस संबंध में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है की 18 जून को आयोजित सेल में कितने हैंडसेट की बिक्री हुई। लेकिन इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारों का कहना है की भारत में वनप्लस एक पॉपुलर ब्रांड है और यही कारण है की मिनटों में सारे डिवाइस बिक गए।

जियोमी लैपटॉप की भी शानदार सेल
वहीं, दूसरी तरफ जियोमी ने कुछ समय पहले भारत में अपने पहले लैपटॉप सीरीज़ Mi Notebook 14 series को लॉन्च किया था और 17 जून को शाओमी लैपटॉप की पहली सेल आयोजित हुई। कंपनी के एक करीबी सूत्र ने बताया की पहली सेल में ही ग्राहकों से बढ़िया रिस्पांस मिला और कुछ ही देर में मी डॉट कॉम पर लैपटॉप बिक गए।