कारोबार

आगरा कानपुर मेट्रो लाइनों के लिए बॉम्बार्डियर को मिला 201 मेट्रो कारों व सिग्नलिंग की आपूर्ति का ठेका

लखनऊ: रेल प्रौद्योगिकी की अग्रणी कंपनी बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्ट (bombordier transport) को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) से 201 मेट्रो कारों और आगरा-कानपुर मेट्रो परियोजनाओं के लिए उन्नत सिग्नलिंग समाधान तैयार करने और वितरित करने के लिए लैटर ऑफ अवार्ड (एलओए) दिया गया है। 30 किलोमीटर की आगरा मेट्रो और 32 किलोमीटर की कानपुर मेट्रो (kanpur metro) के लिए मिले इस अनुबंध के अंतर्गत बॉम्बार्डियर के दायरे में 67 बॉम्बार्डियर मोविया मेट्रो थ्री-कार ट्रेनसेट तथा उन्नत बॉम्बार्डियर सिटीफ्लो 650 रेल नियंत्रण समाधान शामिल हैं। लैटर ऑफ अवार्ड का मूल्य लगभग रु. 2051 करोड़ (2.45 करोड़ यूरो, 2.75 करोड़ यूएस डॉलर) है और ग्राहक को अतिरिक्त 51 मेट्रो कारों के विकल्प का उपयोग करने का प्रावधान है।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC), लखनऊ के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आगामी मेट्रो परियोजनाओं के लिए एकीकृत रोलिंग स्टॉक और सिग्नलिंग सिस्टम पार्टनर के रूप में बॉम्बार्डियर कंसोर्टियम बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में कानपुर और आगरा की प्रतिष्ठित मेट्रो परियोजनाओं को लागू करने की समय सीमा बहुत सख्त है। लखनऊ मेट्रो को भारत में सबसे तेजी से, चार से साढ़े चार साल (शेड्यूल से 36 दिन पहले) में मेट्रो परियोजना का काम पूरा करने का गौरव हासिल है। अब यूपीएमआरसी कानपुर और आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट्स में यह उपलब्धि दोहराने के लिए एक बार फिर से प्रतिबद्ध है। बॉम्बार्डियर द्वारा भारत में निर्मित थ्री-कार में से प्रत्येक के 67 हाई-एंड अत्याधुनिक रेलसेट्स का निर्माण और आपूर्ति “मेक इन इंडिया” कार्यक्रम की एक और उपलब्धि होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि कानपुर व आगरा मेट्रो परियोजनाओं के लिए रोलिंग स्टॉक और सिग्नलिंग सिस्टम वितरित करने के लिए यूपीएमआरसी और बॉम्बार्डियर के बीच यह साझेदारी कम समय में इन विश्व स्तरीय मेट्रो परियोजनाओं को लागू करने में सभी संबद्ध पक्षों के लिए एक बहुत संतोषजनक अनुभव साबित होगी।

बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन-भारत के प्रबंध निदेशक राजीव जोइसर ने कहा, “बॉम्बार्डियर को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा आगरा और कानपुर मेट्रो परियोजना हेतु रोलिंग स्टॉक और उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम देने के लिए चुना गया है। नई मेट्रो कारों को स्थानीय रूप से डिजाइन और निर्मित किया जाएगा, जबिक रेल नियंत्रण हमारी परियोजना वितरण टीमों द्वारा किया जाएगा। इस अनुबंध के साथ, बॉम्बार्डियर मेट्रो और कम्यूटर कारों, रेल उपकरण, सिग्नलिंग सिस्टम और सेवाओं के क्षेत्रों में भारतीय ग्राहकों के लिए रेल समाधान का व्यापक पोर्टफोलियो देने के लिए चयनित भारत का एकमात्र रेल आपूर्तिकर्ता बन गया है।”

उन्होंने कहा, “भारत में यूपीएमआरसी द्वारा हमारी गाड़ियों और सिग्नलिंग समाधानों के साथ प्रतिदिन लाखों लोगों के आवागमन और ‘मूविंग पीपल’ के अपने विज़न के साथ भागीदार बनने पर हमें बहुत गर्व है। हम आगरा और कानपुर के नागरिकों के लिए अपने अभिनव, सुरक्षित और विश्वसनीय गतिशीलता समाधान देने और स्थानीय पर्यावरण एवं अर्थव्यवस्था पर एक बड़ा सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए तत्पर हैं।”

आगरा और कानपुर मेट्रो रेल परियोजनाओं में दो-दो सार्वजनिक कॉरिडोर होंगे, जो ताजमहल और शहर के क्लस्टर क्षेत्रों को जोड़ेंगे। यह दोनों शहरों के लिए एक स्थायी और विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन प्रणाली होगी। कानपुर में 40 लाख और आगरा में 20 लाख लोगों के लिए, मेट्रो बेहतर कनेक्टिविटी और एक बढ़िया यात्री अनुभव लाएगी।

Share
Tags: bombardier

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024