नयी दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपील की है कि टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की मदद करने के लिए तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए।

चयनकर्ता प्रमुख रह चुके वेंगसरकर का मानना है कि द्रविड़ का कोच के रुप में अनुभव टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के काम आएगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट मुकाबले में आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था और भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में अपने टेस्ट इतिहास के सबसे न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गयी थी जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजी को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं।

वेंगसरकर ने एक समाचारपत्र से कहा, “बीसीसीआई को द्रविड़ को तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के वातावरण में द्रविड़ से बेहतर कोई भी भारतीय बल्लेबाजों का मार्गदर्शन नहीं कर सकता। उनका रहना नेट्स में टीम को काफी मदद देगा। बोर्ड राष्ट्रीय टीम में द्रविड़ का इस्तेमाल बखूबी कर सकता है।”

वेंगसरकर ने कहा कि द्रविड़ को तुरंत भेज देना चाहिए क्योंकि अगर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटीन में रहना पड़ा तो भी वह तीसरे टेस्ट से टीम के साथ जुड़ सकते हैं।