दिल्ली:
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के चुनावी नतीजे आ चुके हैं. नतीजों के बाद भाजपा खेमे में खुशियां मनाई जा रही हैं और मीडिया की सुर्खियां लग रही हैं “पूर्वोत्तर में भगवा लहराया”. जबकि हकीकत यह है कि सिर्फ त्रिपुरा में ही भाजपा की सत्ता बरकरार रही है, नागालैंड में NDPP की सरकार बनेगी जिसमें भाजपा सहयोगी रहेगी, पिछली बार भी सहयोगी थी. मेघालय के चुनाव नतीजे तो उसके लिए बहुत बड़ा झटका कहे जाएंगे क्योंकि यहाँ पर तो भाजपा इस बार NPP का साथ छोड़कर अकेले चुनाव लड़ रही थी मगर कामयाबी उसे सिर्फ दो सीटों पर ही मिली है. यहाँ सरकार बनेगी तो NPP की, भाजपा उसमें सिर्फ सहयोगी रह सकती है जैसे पिछली बार थी. भाजपा से ज़्यादा सीटें तो यहाँ कांग्रेस को मिली हैं.

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी ने त्रिपुरा में ३२ सीटों पर जीत हासिल की है और 20 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी को एक सीट मिली है. सीपीआई (एम) 11 और उसकी सहयोगी रही कांग्रेस पार्टी को तीन सीटें मिली हैं. सबसे धमाके दार प्रदर्शन तो नई पार्टी TMP ने किया है जिसने पहले ही प्रयास में 13 सीटों पर जीत हासिल की है.

नागालैंड के चुनाव नतीजों के अनुसार के अनुसार बीजेपी को 12। वहीं सत्तारूढ़ एनडीपीपी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। कांग्रेस का यहाँ इसबार भी खता नहीं खुला है, एनसीपी ने 6 सीटें जीतीं यहीं और एक पर आगे चल रही है. जेडीयू को 1 सीट मिली है, NPP कप पांच सीटें मिली हैं.