टीम इंस्टेंटख़बर
लखीमपुर काण्ड में मारे गए किसानों को विपक्ष द्वारा शहीद कहे जाने पर अब योगी सरकार के कानून मंत्री ने कहा है कि इस कांड में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं को शीद का दर्जा मिलेगा। यही नहीं, कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ड्राइवर हरिओम मिश्रा और बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के परिवार से तो मुलाकात की मगर वह किसानों के परिवारों से नहीं मिले।

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक हरिओम और शुभम मिश्रा के परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया साथ ही सभी मांगें पूरी करने की बात कही। बृजेश पाठक बोले, कि शुभम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने जा रहे थे। बीजेपी उन्हें अपनी पार्टी में शहीद का दर्जा देगी। कार्रवाई हो रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द गिरफ्तारियां होंगी। बीजेपी सदैव शुभम के परिवार के साथ खड़ी है।

कानून मंत्री ने घटना में मारे गए चार किसानों के परिजनों से मुलाकात नहीं की। मारे गए किसानों के परिवार से मुलाकात के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि जब हालात सामान्य हो जायेंगे तब वह मिलने जाएंगे।