टीम इंस्टेंटखबर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बलरामपुर में एक चुनावी सभा में कहा है कि ये चुनाव लोकतंत्र और सविंधान बचाने का चुनाव है। अगर बीजेपी चुनाव जीत गयी तो लोकतंत्र और सविंधान खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकारी संस्थाओं को बेच कर आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि जातीय जनगणना कराई जाय लेकिन बीजेपी जातीय जनगणना नही कराना चाहती है, लेकिन प्रदेश में सपा सरकार बनते ही जातीय जनगणना कराएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास की बात तो करती है लेकिन सीधे तौर पर बना रही आईइएस में एक भी दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक नहीं है।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वाले कागजी बैकवर्ड है जन्म से नही। उन्होने कहा कि बीजेपी वाले कानून व्यवस्था की बात तो करते है,लेकिन इनके राज में कोई सुरक्षित नहीं है। सबसे ज्यादा मौतें पुलिस हिरासत में हो रही है। यहाँ तक कि अवैध वसूली के मामले में एक आइपीएस अभी भी फरार चल रहा है आज तक उसकी गिरफ्तारी नही हो पाई।

सपा मुखिया ने कहा कि प्रदेश में जबसे बीजेपी की सरकार बनी है लोग बेरोजगार हो गए है। प्रदेश में ग्यारह लाख पद खाली पड़े है जैसे ही सपा की सरकार बनती है खाली पदों को भरा जाएगा। सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादियों का किया गया काम आज भी दिखाई दे रहा है चाहे वो एम्बुलेंस सेवा हो या फिर डायल 100 नम्बर हो। सपा सरकार में इतने बिजली के कारखाने लगे कि बाबा आज तक सबका नाम तक नही गिना सकते।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बाबा मुझे दंगेश कहते है लेकिन अपना चेहरा शीशे में नही देखते अगर शीशे में अपना चेहरा देखें तो पता चल जाएगा कि दंगेश कौन है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश में गरीबो को फ्री राशन देने का राग अलाप रही है ये फ्री राशन मार्च के बाद बन्द कर देगी लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पूरे पांचो वर्ष गरीबों को फ्री में राशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता छुट्टा सांडो से बहुत परेशान है। सरकार बनते ही किसानों की फसल बचाने के साथ साथ गोशाला बनाने का भी काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है समाजवादी पार्टी को पहले दो चरण में ही शतक बना लिया है बाकी दो चरणों के बाद तस्वीर और साफ हो गयी है इसीलिए बाबा के चेहरे पर बारह बज रहे है । पाँचवे और छठे चरण के बाद बाबा घर चले जायेंगे । अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में चल रही सपा की आंधी के कारण बीजेपी नेताओं की भाषा बदल गयी है और बीजेपी के बड़े बड़े नेता अनाप शनाप बक रहे है ।