यूपी के रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आखिरकार ‘कमल’ खिल ही गया . जो आजादी के बाद अब तक नहीं हुआ वो इसबार हो गया. पहली बार इस सीट पर किसी बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 34 हज़ार से ज़्यादा वोट से हरा दिया.

सपा के कद्दावर नेता आजम खान के गढ़ रामपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने इतिहास रच दिया. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना की जीत कई मायनों में बेहद खास है. जीत के बाद आकाश सक्सेना योगी सरकार की नीतियों को श्रेय देते नजर आए. जो मुकाबला 21 राऊंड तक करीबी लड़ाई में सपा के पक्ष

आजम खान के अभेद्य किले को बीजेपी ने भेद दिया.आजम के जानी दुश्मन माने जाने वाले आकाश सक्सेना ने उनके करीबी उम्मीदवार आसिम रजा को 34 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी है. 2022 विधानसभा चुनाव में इस सीट से आजम खान ने जीत दर्ज की थी. तब 56.61 फीसदी मतदान हुआ था. इसमें से 59.71 फीसदी वोट आजम खान को मिले थे. आकाश सक्सेना को 34.62 फीसदी ही वोट मिल सके.इस बार बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना को 62.06 फीसदी वोट मिले. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम रजा को महज 36.05 फीसदी ही वोट मिले. कुल वोटिंग जबकी सिर्फ 33 प्रतिशत रही है.