टीम इंस्टेंटखबर
केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा मोना, नेता, कांग्रेस विधान मण्डल दल ने विकास खण्ड सांगीपुर, प्रतागपढ़ में भाजपा सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, जिन्होंने सुरक्षा प्राप्त करने के लिये पूरी तरह से झूठी और निराधार 6 एफ.आई.आर. एक साथ दर्ज करायी है, वह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण एवं अनैतिक है ।

नेता द्वय ने कहा है कि इसके एक माह पूर्व एक रिपोर्ट प्रयागराज जाते समय अज्ञात लोगों द्वारा अपनी गाड़ी का पीछा करने, दूसरी रिपोर्ट घर पर अपने भाई के ऊपर हमला किये जाने, तीसरी रिपोर्ट घर पर अज्ञात लोगों के आने की तथा दुबई से अज्ञात हमलावरों द्वारा धमकी दिये जाने की रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं, ये सभी झूठी निकली, और जब सुरक्षा नहीं बढ़ायी गयी तो अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिये बेशर्मी के साथ उन्होंने यह मनगढ़ंत और झूठी रचना रची है ।

नेता द्वय ने कहा है कि हमने प्रेस कान्फे्रंस करके सभी फोटोज एवं वीडियो दिखाकर उन्हें चुनौती दी है कि सांसद संगमलाल एक भी वीडियो दिखा दें जिसमें मेरी या मोना जी की उपस्थिति में किसी ने उन्हें छुआ हो या अभद्रता की हो, परन्तु वे कायरतापूर्ण ख़ामोशी ओढ़े हुये हैं ।

प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मेरे 41 साल के राजनैतिक जीवन में कोई भी मुकदमा मेरे ऊपर दर्ज नहीं हुआ है किन्तु जिस तरह राजनैतिक द्वैष वष मेरे और मेरी बेटी आराधना मिश्रा मोना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराये गये हैं, और पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिये हम व्यक्तिगत रूप से कृृतज्ञ एवं आभारी हैं ।

नेता द्वय ने कहा है कि हमें न्यायपालिका, पत्रकारिता एवं कार्यपालिका पर पूरा भरोसा है, और निष्पक्ष जांच के बाद सच्चाई सभी के सामने आ जायेगी ।