चीनी सेनाओं के अतिक्रमण को बताया अस्वीकार्य, कहा-सरकार उठाये सख़्त क़दम

लखनऊ: समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भारतीय सीमा में चीनी सेनाओं के अतिक्रमण को अस्वीकार्य बताते हुये मंगलवार को कहा कि देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में सोचना चाहिए।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्वी लद्दाख़ में भारतीय सीमा क्षेत्र में एक महीने से चीनी सेनाओं का अतिक्रमण देश को अस्वीकार्य है। सरकार को सख़्त क़दम उठाने चाहिए जिससे सेना का मनोबल बना रहे। चूंकि भाजपा एकाधिकारी फ़ैसले लेती है अत: वह अपने को कमज़ोर समझ रही है जबकि जनता और प्रतिपक्ष इस विषय पर उनके साथ हैं।’’

अखिलेश यादव ने एक अन्य ट्वीट में अमित शाह की वर्चुअल रैलियों पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा झूठ का विश्व रेकॉर्ड बना रही है| अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि
“सुना है बिहार की तरह आज प. बंगाल में भी अरबों खर्च करके विश्व रिकार्ड बनाने वाली एक ‘खर्चुअल रैली’… या ‘वर्चुअल रैली’ हो रही है। दावा ये है कि ये चुनावी रैलियां नहीं हैं तो फिर बूथ स्तर तक इन्हें पहुँचाने के प्रयास क्यों?

दरअसल भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है।”