मानगढ़:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बांसवाड़ा की रैली में भाजपा पर हमला बोला। राहुल गांधी ने मानगढ़ धाम रैली में कहा कि हम चाहते हैं कि आदिवासियों को उनका हक मिले, उनके सपने पूरे हों। भाजपा आपको ‘वनवासी’ कहती है और फिर आपकी जमीन छीनकर ‘अडाणी’ को दे देते हैं। राहुल ने आगे कहा कि कि बीजेपी ने नया शब्द निकाला है वनवासी, वनवासी मतलब जो जंगल में रहते हैं। हमारा कहना है कि ये पूरा देश आपका है। हम चाहते हैं जो आप चाहें वो पूरा हो। चाहे आपके बच्चे जो करना चाहें, बिजनेस करना चाहें, हवाई जहाज चलाना चाहें, यूनिवर्सिटी जाना चाहते हैं वो करें। आप जो सपना देख रहे हैं वो पूरा होना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं आप आदिवासी नहीं हो, आप हिंदुस्तान के पहले निवासी नहीं थे। वो कहते हैं कि आप आदिवासी नहीं हो, आप हिंदुस्तान के पहले निवासी नहीं थे, आप वनवासी हो। मतलब आप इस देश के असली मालिक नहीं हो, आप तो जंगल में रहते हो। ये आपका अपमान है, ये भारत माता का अपमान है। वो(बीजेपी-आरएसएस) चाहती है आप जंगल से बाहर ना निकलों आप जंगलों में रहो। आपके बच्चे डॉक्टर ना बने, वकील ना बने, प्रोफेसर ना बने, वो आप पर वनवासी का ठप्पा डालना चाहती है। मलतब आप जंगल मे रहते हो आप दूसरे लोगों से कम हो। हम इस बात को कभी नहीं मान सकते।

राहुल गांधी ने कहा कि आप इस देश के मालिक हो ये देश की जमीन आपकी है, आपको इस देश में हक मिलना चाहिए। एक तरफ वो आपको वनवासी कहते हैं और दूसरी तरफ आपकी ही के जंगल को आपके हाथों से छीन कर वो अडानी को पकड़ा देते हैं। लेकिन जब हमने आपको जल-जंगल-जमीन का आपका हक दिया, आदिवासी बिल दिया। जो औजार हमने आपको दिए वो बीजेपी-आरएसएस ने खत्म कर दिया।

राहुल गांधी ने कहा कि वो चाहते हैं कि आप जंगल में रहो और फिर धीरे धीरे उसी जंगल को काट रहे हैं, आपकी जमीन को काट रहे हैं। वो चाहते हैं हिंदुस्तान में जंगल ही खत्म हो जाए और आप कहीं के ना हो। राहुल गांधी ने कहा कि आप आदिवासी थे, आदिवासी हो और रहेंगे, इसे कोई नहीं बदल सकता, इतिहास को नहीं बदल सकता। कोई कुछ भी कर ले सच्चाई ये है कि ये जमीन पहले आदिवासियों की थी और आपको अपना हक मिलना चाहिए आपको भी सपना देखने का हक मिलना चाहिए।

राहुल गांधी ने आगे कहा मैंने संसद में अपने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान एक आवाज है। हर नागरिक की आवाज है। आदिवासियों की आवाज है, पिछड़ों की आवाज है, दलितों की आवाज है, अल्पसंख्यकों की आवाज है, आम नागरिकों की आवाज है, महिलाओं की आवाज हैं। लेकिन जहां भी बीजेपी जाती है हिंदुस्तान की आवाज को दबाने की कोशिश करती है। आप देखिए बीजेपी की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी तीन चार महीने से मणिपुर में आग जल रही है, लोग मारे जा रहे हैं, बच्चे मारे जा रहे हैं, महिलाओं का रेप हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा मैंने संसद में कहा मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है। बीजेपी की विचारधारा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की। राज्य में तीन-चार महीने से आग लगी है। पीएम चाहें तो दो तीन दिन में उस आग को बुझा सकती है। अगर पीएम ने सेना से कहा तो सेना दो दिन में इस हिंसा की आग को बुझा देगी। लेकिन पीएम उस आग को जलाना चाहते है। राहुल गांधी ने कहा पीएम ने ही मणिपुर को बांटा है। इतने दिनों बाद भी पीएम ने कुछ नहीं कहा। मैं वहां गया लोगों से मिला, विपक्ष के सांसद गए लेकिन पीएम नहीं गए। पीएम मोदी जहां जाते हैं वहां लोगों को लड़ाते हैं, नफरत फैलाते हैं, हिंसा फैलते हैं। लोगों के बारे में गलत शब्द का इस्तेमाल करते हैं। इससे कोई फायदा नहीं होता।