इंस्टैंटख़बर ब्यूरो

लखनऊ: देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार विवाद का विषय बना हुआ है. सरकारों पर मौतों का आंकड़ा छुपाने के लगातार आरोपों के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर आज फिर भाजपा के केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरा है. अखिलेश यादव का मानना है कि भाजपा सरकार दरअसल मौतों का आंकड़ा नहीं बल्कि अपना मुंह छुपा रही है.

सपा प्रमुख ने आज अपने ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट में आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा बताये आंकड़ों की तुलना में 43 गुना कोरोना से मरने वालों की संख्या है. अखिलेश अपने ट्वीट में #NoMoreBJP हैशटैग के साथ लिखते हैं ” सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से ये भंडाफोड़ हुआ है कि 31 मार्च, 2021 तक के कोरोनाकाल में 9 महीनों में उप्र के 24 ज़िलों में मृत्यु का आँकड़ा सरकार द्वारा दिये गये आँकड़ों से 43 गुना तक अधिक है।

भाजपा सरकार मृत्यु के आँकड़े नहीं दरअसल अपना मुँह छिपा रही है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कोरोना मौतों की संख्या को सुधारा जायेगा और कोरोना संक्रमण से हुई हर मौत को कोविड डेथ माना जायेगा।