BCCI के मौजूदा चेयरमैन सौरव गांगुली की बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर छुट्टी लगभग तय हो गई है और उनकी जगह 84 का विश्व कप जिताने वाली टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी बिन्नी लेंगे यह भी पक्का हो गया है. जानकारी के मुताबिक, बोर्ड के मौजूदा अधिकारी अध्यक्ष के रूप में गांगुली के प्रदर्शन से बिल्कुल खुश नहीं हैं. इसलिए 18 अक्टूबर को होने वाले ऐलान में गांगुली दोबारा बीसीसीआई के बॉस के रूप में नहीं दिखेंगे. 2019 में BCCI अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले पहले पूर्व क्रिकेटर गांगुली समेत पूरे बोर्ड को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से लगातार दूसरा कार्यकाल जारी रखने की इजाजत मिली थी.

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से रहे गांगुली को अब अपने ही बोर्ड में अपमान का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि हाल ही में दिल्ली में बोर्ड पदाधिकारियों की बैठक में गांगुली की जमकर आलोचना हुई. बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए 1983 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ी रहे रॉजर बिन्नी ने अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है जबकि जय शाह ने बीसीसीआई सचिव के लिए नॉमिनेशन फाइल किया है वही कोषाध्यक्ष पद के लिए मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने अपना नॉमिनेशन फाइल किया है. ऐसा माना जा रहा है कि 18 अक्टूबर को होने वाले चुनाव से पहले ही यह सभी निर्विरोध चुन लिए जाएंगे.