अरबपति बिल गेट्स का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम कल्चर अच्छे से चल रहा है और कई कंपनियां इस कल्चर को कोरोनावायरस महामारी के खत्म होने के बाद भी जारी रखेंगी. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोविड19 के चलते कड़ा लॉकडाउन है, जिसने ऑर्गेनाइजेशंस को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने देने के लिए बाध्य किया है. गेट्स इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन बिजनेस समिट में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि यह देखकर काफी खुशी होती है कि वर्क फ्रॉम होम कल्चर अच्छे से चल रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह महामारी खत्म होने के बाद भी चालू रहेगा. लेकिन कोरोनावायरस के खत्म होने के बाद हमें इस पर फिर से सोचना होगा कि हम कितना प्रतिशत समय कार्यालय में बिताते हैं…20, 30 या 50 फीसदी. कई कंपनियां अपने कर्मचारियों से यह आशा करेंगी कि वह अपने वक्त का 50 फीसदी से कम कार्यालय में बिताएं, वहीं बाकी कंपनियां हो सकता है कि नॉर्मल तरीके के साथ जाएं.