भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज पर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस लगातार बात करते हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अब भारत संग क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अफरीदी ने कहा कि जब तक भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार रहेगी तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेट्रल सीरीज नहीं हो सकती है। इसके साथ ही अफरीदी ने बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल को मिस कर रहे हैं।

मोदी सरकार में नहीं हो सकती बाइलेटरल सीरीज़
अरब न्यूज़ से बातचीत करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘पाकिस्तान की सरकार हमेशा भारत से क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है। लेकिन भारत में मौजूदा सरकार के रहते हुए दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं हो सकती है। मोदी की सरकार जब तक है दोनों देशों के बीच ऐसा होना नामुमकिन सा है। अफरीदी के मुताबिक आईपीएल में खेलने से पाक के युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा पहुंच सकता है।