औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में आज एक सार्वजनिक रैली के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव पर चप्पल फेंकी गई। राजद नेता मंच पर आकर बैठ गए। इसी बीच किसी शख्स ने दो बार प्रतिपक्ष नेता पर चप्पल उछाल दी। जो तेजस्वी को आकर लगी। रैली में हंगामा मच गया। चप्पल फेंकने वाला एक दिव्यांग युवक बताया जा रहा है जो खुद को बीजेपी का समर्थक बता रहा था|

दो बार हुआ प्रयास
तेजस्वी मंच पर आकर बैठे और इस दौरान वे अपने कार्यकर्ताओं को कुछ निर्देश दे रहे थे। इसी दौरान एक चप्पल उनकी तरफ फेंकी गई, इस दौरान तेजस्वी का ध्यान किसी और तरफ था और वे बच गए, चप्पल उनके पीछे जाकर गिरी लेकिन शख्स यहीं नहीं माना और उसी समय उसने एक और चप्पल तेजस्वी की तरफ फेंक दी जो सीधे उनको जाकर लगी।

भाजपा समर्थक दिव्यांग युवक ने फेंकी थी चप्पल
इस घटना के बाद मौके पर तुरंत इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स को ढूंढा जाने लगा। मौके पर आनन फानन में चप्पल फेंकने वाले दिव्यांग युवक को किसी तरह शांत कराया गया. फिलहाल इस घटना पर आरजेडी के किसी नेता का बयान नहीं आया है।

तेजस्वी ने नहीं दी अहमियत
मामला शांत होने के बाद तेजस्वी यादव ने अपना भाषण देना शुरू किया। हालांकि तेजस्वी भी इस चप्पल प्रकरण को कुछ खास अहमियत नहीं दी और भाषण दिया. तेजस्वी की इस सभा में काफी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।