महाराष्ट्र सरकार की इजाजत मिलने के बाद टीवी शोज की शूटिंग शुरु हो चुकी है। ऐसे में अब बिग बॉस के फैंस इस शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यही वजह है जो बीते काफी समय से ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस लॉकडाउन में भी बिग बॉस 14 के मेकर्स इस शो पर काम करने में जुटे हुए थे लेकिन लगता है कि फैंस को सलमान खान के इस विवादित शो को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

ताजा मिल रही जानकारी की माने तो ‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स अक्टूबर या नवंबर में इस शो को ऑन एयर करने वाले हैं। मेकर्स के इस फैसले की कई वजहें गिनाई जा रही हैं।

मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में ‘बिग बॉस 14’ को लॉन्च करना मेकर्स के लिए खतरे से खाली नहीं है। गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 14’ के सेट पर कंटेस्टेंट्स के अलावा लंबी चौड़ी टीम भी मौजूद होती है जो पल पल घर पर निगाहें बनाए रखती है।