यह बात किसी से छिपी नहीं है कि इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जिसमें बहुत पैसा है। समय-समय पर देखा गया है कि कई देशों के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा इस लीग को तरजीह देते हैं। इसका मौजूदा प्रमाण न्यूजीलैंड की टीम है जिसके कई प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं और उसकी राष्ट्रीय टीम पाकिस्तान में खेल रही है। इसी बीच आईपीएल फ्रेंचाइजियों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही हैं। यह खबर मीडिया में आते ही क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल फ्रेंचाइजी अब विदेशी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के लिए मोटी रकम देने जा रही हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रैंचाइजी की तरफ से बड़ा ऑफर दिया गया है, जिसके तहत वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से छोड़कर एक साल तक उस फ्रेंचाइजी के लिए सिर्फ लीग क्रिकेट खेलेंगे। द टाइम्स लंदन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पूरे साल लीग क्रिकेट खेलने के लिए पांच मिलियन पाउंड की पेशकश की गई है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना बंद करने और केवल लीग में खेलने के लिए कहा गया है। हालांकि ये छह खिलाड़ी कौन हैं और किस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें यह ऑफर दिया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल की टीमें कम से कम 5 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को साइन कर सकती हैं। उन्हें साल में करीब 7 महीने खेलना पड़ सकता है। आने वाले सालों में आईपीएल 10 हफ्ते का होने वाला है। इसके अलावा सऊदी अरब एक बड़ा टी20 टूर्नामेंट भी शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि लगभग सभी दस आईपीएल टीमों के पास कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल), दक्षिण अफ्रीका टी20 (एसए टी20), यूएई की ग्लोबल टी20 लीग और अमेरिका में आगामी मेजर लीग सहित विभिन्न लीगों में फ्रेंचाइजी हैं। . ऐसे में फ्रेंचाइजी इन लीग में खिलाड़ियों का इस्तेमाल करेंगी।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने पिछले हफ्ते कहा था कि हम वैश्विक टूर्नामेंट को लेकर चिंतित हैं। कुछ खिलाड़ियों को न सिर्फ लंबा कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा, बल्कि उनकी फीस में भी बड़ा इजाफा हो सकता है। आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल में एंट्री के लिए घरेलू बोर्ड से एनओसी लेनी होती है।