राजनीति

मध्य प्रदेश में भाजपा को लगा बड़ा झटका, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का पार्टी से इस्तीफ़ा

भोपाल:
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी छोड़ते हुए कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी कई आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि उनके आने के बाद बीजेपी की नीति बदल गई है. भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। विधायक ने अधिकारियों की पोस्टिंग पर भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि मैं साढ़े तीन साल से मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा बता रहा हूं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.

प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित इस्तीफे में विधायक ने लिखा है कि आज भारी मन से मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता और प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं. पिछले 3 साल से कई बार मैंने अपना दर्द मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व के सामने रखा, लेकिन आप सबने कभी ध्यान नहीं दिया.

पत्र में विधायक रघुवंशी ने कहा कि पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में मेरे जैसे कई पार्टी कार्यकर्ताओं को नए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपेक्षित किया और आज तक यह सब हमारे साथ सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि हमने 2014 और 2019 का चुनाव ईमानदारी और ईमानदारी से लड़ा है। लोकसभा चुनाव. चुनाव में बीजेपी के लिए काम किया और सफलता मिली.

विधायक ने आगे लिखा कि शिवपुरी और कोलारस विधानसभा में भ्रष्ट अधिकारियों की पोस्टिंग सिर्फ इसलिए की जा रही है ताकि वे मेरे हर विकास कार्य में बाधा डाल सकें और मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान कर सकें. सिंधिया जी ने यह कहकर कांग्रेस सरकार गिरा दी थी कि किसानों का 2 लाख रुपए का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद कर्ज माफी तो दूर, आज तक इसकी चर्चा तक नहीं की।

विधायक ने कहा कि विधायक दल पार्टी की बैठकों में राज्यहित के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं चाहता, बल्कि वे भ्रष्ट मंत्रियों का बचाव जरूर करते हैं. मैं एक जनसेवक हूं, ऐसे माहौल में घुटन और आहत महसूस कर रहा हूं।’

Share

हाल की खबर

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024