मिक्रोब्लॉगिंग साईट एक्स पर पोस्ट करते हुए एलन मस्क ने जानकारी दी है कि अब कंपनी यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर जोड़ने जा रही है।

एलन मस्क के पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, X (ट्विटर) में जुड़ने वाला यह नया फीचर एंड्रॉइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के अलावा Apple iPhone और Mac इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर को लेकर मस्क का दावा है कि इस फीचर की सबसे खास बात यह होगी कि बिना फोन नंबर वाले यूजर्स ऑडियो और वीडियो कॉल का आनंद ले पाएंगे।

अब आपके मन में यह सवाल घूम रहा होगा कि आखिर इस फीचर का इस्तेमाल Android और Apple यूजर्स कब तक कर पाएंगे? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल एलन मस्क के पोस्ट से यह जानकारी नहीं मिली है कि इस फीचर को यूजर्स के लिए कब तक रोल आउट किया जाएगा.

ऐप में नए फीचर्स जोड़ने के पीछे का कारण यह है कि एलन मस्क अपने ऐप को एक सुपर ऐप बनाना चाहते हैं। जैसा कि मस्क ने दावा किया है कि एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी, अगर ऐसा होता है तो यह वाकई आश्चर्यजनक होगा क्योंकि अब तक ऐसा कोई ऐप नहीं है जिसमें ऐसी सुविधा उपलब्ध हो।