टीम इंस्टेंटख़बर
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के आगामी टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं। जुलाई में स्टोक्स ने अपनी मानसिक स्थिति सुधारने के लिए क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया। स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. खबर यह भी है कि स्टोक्स का ब्रेक उनकी बायीं तर्जनी में चोट से उबरने के संबंध में भी था जो पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ था।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ”स्टोक्स फिलहाल क्रिकेट के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड अगले शुक्रवार को विश्व कप के लिए टीम चुनने के लिए तैयार है और यह देखा जाना बाकी है कि स्टोक्स इसमें शामिल होते हैं या नहीं।”

ICC के नियमों के अनुसार, एक टीम आपात स्थिति में 15 और तीन रिजर्व खिलाड़ियों की टीम चुन सकती है। यह भी पता चला है कि कोच क्रिस सिल्वरवुड और इंग्लैंड के चयनकर्ता प्रांतीय स्तर पर टीम का चयन कर सकते हैं।

इससे पहले जब स्टोक्स ने क्रिकेट से ब्रेक का विकल्प चुना, तो इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने बहुत साहस दिखाने और अपने मानसिक मुद्दों पर खुलने के लिए उनकी सराहना की।