पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर हुए मीडिया कवरेज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी नाराज़ हैं. अपनी नाराज़गी का इज़हार उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में एक कविता के रूप में शेयर किया है.

कविता ज़ाकिर खान की है जिसे अनुष्का ने शेयर किया है, कविता की पंक्तियाँ हैं

‘वो तुम्हें इंसान नहीं समझते इसल‍िए नहीं है कोई लाइन…ना कोई बाउंड्रीज हैं, तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं, बस तस्वीर लेने का एक और मौका है, जितनी हो सके… ये वैसा है जैसे, दंगों में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोश‍िश करना…’
‘क्योंकि उनके इसके बाद, तुम क्या ही काम आओगे, ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीड‍ियोज, 2 स्टोरीज… 1 पोस्ट और बस खत्म… इसल‍िए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी… रोती मां भी तमाशा, गम से टूटा हुआ बाप तमाशा, बेसुध बहन, हिम्मत हारे हुए भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए बस तमाशा है…’

उनके हिसाब से तुम इंसान ही नहीं हो
उनके हिसाब से तुम इंसान ही नहीं हो

‘तुम जिंदा होते तो बात अलग थी… तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारे रोते-बिलखते अपने अब इनकी भूख मिटाएंगे… बस बता रहा हूं… कि यही जिंदगी चुनी है तुमने और मैंने… मैंने… जीते जी ये बात मालूम रहे… तो तुम्हें शायद मलाल कम होगा, आख‍िरी बार आंखें बंद होने से पहले… इसल‍िए खुश रहो, अपने दोस्तों में… प्यार करो अपने लोगों से, बहुत सारा सीखो, नए रिश्ते बनाओ… बनाओ… बस उनके लिए मत जीना, जितना बचा है अपने लिए जीना… क्योंकि उनके हिसाब से तुम इंसान ही नहीं हो.’

ज़ाकिर खान की यह पोस्ट अप्रत्यक्ष रूप से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर हुए मीडिया कवरेज की निंदा करते हुए शेयर की गई है। अनुष्का शर्मा ने ज़ाकिर की पोस्ट को शेयर कर अपनी नाराज़गी व्यक्त की है। अनुष्का शर्मा ने इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार वालों और दोस्तों को अपनी संवेदनाएं दी थीं।