टीम इंस्टेंटखबर
विराट कोहली से एकदिवसीय क्रिकेट की कप्तानी छीनने के बाद से टीम इंडिया और बोर्ड लगातार सुर्खियों में हैं. आज सुबह ही खबर मिली कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। मीडिया में इस खबर के फैलने के बाद अब BCCI का कहना है कि विराट कोहली की ओर से अभी तक वनडे सीरीज से ब्रेक के लिए कोई ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं की गई है.

बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, ‘अभी तक विराट कोहली ने कोई ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं दी है, ना ही सौरव गांगुली और ना ही जय शाह को ऐसी कोई जानकारी मिली है. लेकिन अगर बाद में कुछ तय होता है या कोई इंजरी हो जाती है, तो वो बाद की बात है.’

अधिकारी के मुताबिक, अभी तक की स्थिति के मुताबिक विराट कोहली साउथ अफ्रीका में होने वाले तीनों वनडे मैच खेल रहे हैं.

भारत को साउथ अफ्रीका में 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें विराट कोहली उपलब्ध होंगे और टीम की कप्तानी करेंगे. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 19 जनवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू होनी है.

अभी तक जो रिपोर्ट्स आई थीं उनमें दावा किया गया था कि विराट कोहली ने वनडे सीरीज से ब्रेक मांगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जनवरी में ही विराट की बेटी वामिका का बर्थडे है, इसलिए वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. विराट की बेटी का बर्थडे 11 जनवरी को है, उस वक्त विराट तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे होंगे और ऐसे में वह टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक चाहते थे.