खेल

एजाज़ पटेल के कारनामे पर बल्लेबाज़ों ने फेरा पानी

भारत के खिलाफ बनाया न्यूनतम टेस्ट स्कोर, मैच टीम इंडिया की गिरफ्त में

स्पोर्ट्स डेस्क
मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से दो तरह के इतिहास बने. एक गर्व करने वाला और दूसरा शर्म करने वाला। जी हाँ, पहले भारत की पहली पारी में सभी दस विकेट हासिल करने वाले स्पिनर एजाज़ यूनुस पटेल ने एक दुर्लभ इतिहास बनाया तो वहीँ 62 रनों पर ढेर होकर न्यूज़ीलैण्ड की टीम भारत के खिलाफ अपना न्यूनतम टेस्ट स्कोर का शर्मनाक स्कोर बनाया। न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ों ने एक तरह से एजाज़ पटेल के ऐतिहासिक को धूमिल कर दिया।

वानखेड़े के मैदान पर पहली पारी में 325 रनों पर सिमटने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 62 पर ढेर कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 28.1 ओवर ही खेल पाई और मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, अक्षर पटेल के आगे उसने सरेंडर कर दिया.

जिस वानखेड़े की पिच पर न्यूजीलैंड की पहली पारी ताश के पत्तों की तरह ढही उसी 22 गज की पट्टी पर भारतीय ओपनरों ने अर्धशतकीय साझेदारी की और अब टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी जीत की तैयारी कर ली है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 69 रन बना लिये हैं और अब टीम इंडिया को 339 रनों की बढ़त हासिल हो गई है.

बल्लेबाजी की बात करें तो भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 150 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में आर अश्विन ने महज 8 रन देकर 4 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज को 3, अक्षर पटेल को 2 और जयंत यादव को एक सफलता मिली. न्यूजीलैंड की पहली पारी की बात करें तो उसका एक भी बल्लेबाज 20 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए.

वानखेड़े टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाजों का जलवा रहा. दूसरे दिन 16 विकेट गिरे. भारत ने 4 विकेट पर 221 रनों से आगे खेलना शुरू किया. मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 150 रन पूरे किए. लेकिन एजाज पटेल ने साहा और अश्विन को लगातार 2 गेंदों पर निपटाया. ऐसा लगा कि टीम इंडिया 300 से पहले ही सिमट जाएगी लेकिन अक्षर पटेल ने इस बार बल्ले से दम दिखाया.

मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद इसी ऑलराउंडर ने रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक ठोका. लेकिन मुंबई टेस्ट की पहली पारी में कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रचा. एजाज पटेल ने भारत के सभी 10 विकेट हासिल किए. वो ये कारनामा करने वाले पहले कीवी और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं.

भारत के 325 रनों पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड के पास अच्छी बल्लेबाजी कर मैच में अपना दबदबा कायम करने का मौका था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा होने ही नहीं दिया.

मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर से ही न्यूजीलैंड पर कहर बरपाना शुरू कर दिया. सिराज ने शुरुआती 3 विकेट हासिल न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. विल यंग, टॉम लैथम और रॉस टेलर उनका शिकार बने. इसके बाद अक्षर पटेल डैरेल मिचेल का विकेट ले गए. रही सही कसर आर अश्विन ने पूरी कर दी. जिन्होंने महज 8 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.

अश्विन ने हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, साउदी और समरविले का विकेट हासिल किया. न्यूजीलैंड की टीम महज 62 रनों पर ढेर हुई जो कि किसी भी टीम का भारत में सबसे कम स्कोर है. 263 रनों से पिछड़ने के बाद कीवी टीम ने दूसरी पारी में निराशाजनक गेंदबाजी की. मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा की ओपनिंग जोड़ी ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 69 रन बना लिए. मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन पर नाबाद लौटे.

Share
Tags: mumbai test

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024