स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहले दिन का खेल कम रोशनी के कारण समाप्त हुआ

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ढाका में दूसरे टेस्ट का पहला दिन कम रोशनी के कारण चाय के बाद का खेल न हो सका. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे दिन का मैच तय समय से आधा घंटा पहले शुरू होगा. पहले दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं।

कप्तान बाबर आजम और अजहर अली विकेट पर मौजूद हैं, बाबर आजम ने 60 और अजहर अली ने 36 रन बनाए हैं.

पाकिस्तान टीम का पहला विकेट 59 रन पर गिरा।आउट होने वाले खिलाड़ी अब्दुल्लाह शफीक थे जिन्होंने 25 रनों की पारी खेली थी जबकि आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी आबिद अली थे जिन्होंने 39 रन बनाए। टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया.

पाकिस्तान टीम ने टीम में कोई तब्दीली नहीं की जबकि बांग्लादेश ने यासिर अली, सैफ हसन और अबू ज़ायद की जगह शाकिब अल हसन, महमूद अल हसन और खालिद हुसैन को शामिल किया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हराया था.