अदनान
अब यह बात बिलकुल साफ़ हो चुकी है कि आईपीएल की वजह से ही मैनचेस्टर टेस्ट रद्द हुआ है क्योंकि अगर आईपीएल न होता तो यह टेस्ट ज़रूर होता भले ही दो चार दिन लेट होता। इस टेस्ट के रॉड होने से इंग्लैंड की बार्मी आर्मी बहुत नाराज़ है और उसका साफ़ आरोप है कि आईपीएल के कारण भारतीय खिलाडियों ने टेस्ट मैच खेलने से इंकार किया है.

इस पूरे मामले पर बार्मी आर्मी के प्रबंध निदेशक क्रिस मल्लार्ड गुस्से में हैं। उन्होंने कहा: “बिल्कुल गुस्सा हूं। मैं ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंच ही रहा था कि सुबह 8 बजे के बाद यह खबर आई, उस पर मैं गुस्से से कांप रहा था।

उन्होंने कहा कि ऐसे टेस्ट मैच रद्द होने से बहुत लोगों को नुकसान होता है। कई लोगों के छोटे-छोटे बिजनेस भी इससे जुड़े होते हैं।

उन्होंने आईपीएल को कोसा और कहा कि अगर यह लीग ना होने वाले होती तो बिना किसी शक के यह टेस्ट मैच खेला जाता। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट को सुरक्षित रखने के लिए टेस्ट मैच से पल्ला झाड़ लिया।

उन्होंने क्रिकेट में भारत की पॉवर का जिक्र किया जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा मनमाना फैसला लिया है और उनको ईसीबी पर गुस्सा है जिसने उनका फैसला यूं ही मान लिया। अब भारत से नुकसान की भरपाई की अपेक्षा की जा रही है।

इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट को बीसीसीआई और ईसीबी के आपसी निर्णय के कारण भारतीय खेमे में कोविड के डर के कारण रद्द करना पड़ा, क्योंकि सहायक फिजियो योगेश परमार ने पांचवें टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोविड19 टेस्ट पॉजिटिव कराया था।

मुकाबले के अचानक कैंसिल होने से इंग्लैंड के एक समर्थक एलेक्स गैट सहित कई दर्शक और प्रशंसक निराश हो गए, जिन्होंने टॉकस्पोर्ट को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ होटल और यात्रा पर लगभग £ 2000 खर्च कर चुके हैं, और अब ये रिफंड भी नहीं होंगे।

गट ने कहा, “मैं पूरी तरह से हैरान हूं। मेरे साथ 18 लोग हैं जो पूछ रहे हैं अब क्या होगा क्योंकि मुझे नहीं लगता हमें होटल से रिफंड मिलने जा रहा है। होटल पहले से ही बुक है और इसके लिए भुगतान किया गया है। हमको यह सब भुगतना होगा।”