फहीम सिद्दीक़ी
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और गयासुद्दीन किदवई वेलफेयर सोसायटी संस्था के संस्थापक फराजुद्दीन किदवई द्वारा समाजवादी पार्टी के नव निर्वाचित विधायक गणों के स्वागत और सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन अपने पैतृक आवास गयासनगर में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय श्री गयास उद्दीन किदवई जी सिर्फ विधि कानून विशेषज्ञ ही नही अपितु एक कुशल प्रतिभा के धनी राजनेता भी थे।उन्होंने कहा कि श्री किदवई उन्हे अपने बड़े बेटे की तरह प्यार और सम्मान देते थे और जनपद में कौमी एकता की मजबूत मिशाल बनाकर स्थापित करने का काम किया श्री किदवई की क्षति एक बहुत बड़ी क्षति है

विधायक धर्मराज ने आयोजक फराजुद्दीन किदवई की तारीफ करते हुए कहा कि अपने पिता के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए फराज उद्दीन किदवई अपनी संस्था गयासुद्दीन किदवई वेलफेयर सोसायटी के माध्यम के जिस प्रकार जरूरतमंदों और गरीबों की सेवा कर रहे है वह बेहद प्रशंसनीय और स्वागत योग्य है।

इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने अपने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार आज के इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता को प्रदर्शित करते हुए लोगो का जमवाड़ा लगा है यही इस देश की पहचान है और इसके साथ साथ एक मजबूत जम्हूरियत की पहचान है उन्होंने लोगो से अपील की नफरत फ़ैलाने वाले लोगो से सावधान रहने के साथ साथ मुस्लिम सच्चा मुस्लिम,और हिंदू सच्चा हिंदू बनकर आपस में भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहे यही इस देश की परंपरा और स्वस्थ्य और मजबूत लोकतंत्र की पहचान है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि स्वर्गीय गयासुद्दीन किदवई जी जनपद में एक अलग पहचान के राजनेता थे जिनके पास हमेशा पक्ष और विपक्ष के राजनेताओं का जमवाड़ा लगा रहता था श्री किदवई ने अपने पूरे जीवन में जनता की सेवा का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी के साथ किया उनका कितना भी घोर विरोधी अगर उनके पास कभी भी मदद के लिए आता था श्री किदवई हमेशा बिना किसी मलाल के उसकी भरपूर सहायता करने का काम करते थे।

कार्यक्रम को विधायक रामनगर फरीद महफूज किदवई, पूर्व सांसद राम सागर रावत,निवर्तमान एमएलसी राजेश यादव राजू,जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने भी संबोधित किया।

इससे पहले आयोजक फराज उद्दीन किदवई ने अतिथियों को अंगवस्त्र,मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राम गोपाल रावत पूर्व विधायक, इरम गयास किदवई, चौधरी अदनान चेयरमैन सुबेहा, हुमायूं नईम खान,नसीम कीर्ति,हैदर अब्बास, फरजान किदवई, रईस आलम प्रमुख मसौली, मो असलम पूर्व प्रमुख, ताज बाबा राइन, मो आसिफ सभासद,लल्ला यादव सभासद,यासिर अराफात आरफू, नेहा सिंह आनंद जिला पंचायत सदस्य,नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष बार एसोसिएशन, मो इमरान चेयरमैन नगर पंचायत बंकी,बाबुल मिश्रा,वीरेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।