बाराबंकी: विद्यार्थियों में कल्पनाशीलता के द्वारा अपने आस-पास की समस्याओं के निदान के लिए वैज्ञानिक सोच के साथ किये गए प्रयास ही एक उत्कृष्ट मॉडल के रूप में प्रदर्शित होते हैं। यह विद्यार्थियों की प्रतिभा विकसित करने का श्रेष्ठ मंच है। इसीलिए प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल इण्डिया का नारा दिया गया। यह विचार बाराबंकी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर जिला विज्ञान क्लब, बाराबंकी के संयोजन में राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में व्यक्त किये। प्रदर्शनी में 116 मॉडल प्रदर्शित किए गए।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि सांसद, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी, लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा संतोष कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य जी आई सी राधेश्याम ने दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए विज्ञान मॉडल का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी ने कहा कि विज्ञान को घर की दहलीज से लेकर विद्यालय के कक्षा कक्ष तक आसानी से अनुभूत किया जा सकता है।

समन्वयक जिला विज्ञान क्लब आशीष पाठक ने विज्ञान दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और इस वैज्ञानिक सोच को जीवन का अंग बनाने की बात कही।

मॉडल प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्यों ज्ञान प्रकाश , व्याख्याता मेकेनिकल राजकीय पॉलीटेक्निक हरख, डॉ सुधीर चौधरी चौधरी, राजकीय पॉलीटेक्निक जहांगीराबाद से प्रीति अवस्थी द्वारा सभी मॉडल का गहन निरीक्षण एवं प्रतिभागियों से प्रश्नोत्तर के माध्यम से मॉडलों का मूल्यांकन किया। इस आधार पर राजकीय इण्टर कालेज के रोहित को पावर एम्पलीफायर के लिए प्रथम स्थान, जीजीआईसी बाराबंकी की शगुन को द्वितीय और रफी मेमोरियल इण्टर कालेज की मानसी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इनको क्रमशः 3,2 तथा 1 हजार रुपये का डमी चेक तथा प्रमाण पत्र दिया गया। पुरस्कार की धनराशि इनके खाते में भेजा जाएगा। राजकीय पॉलीटेक्निक के आज़ाद खान को भी 3 हजार रुपये की धनराशि बैंक खाता मे प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त मण्डल स्तर पर भेजे जाने हेतु चयनित मॉडल में जीआईसी बाराबंकी के मो0 आमिर, श्री राम विलास स्मारक जनता इण्टर कालेज,नसीपुर के उत्कर्ष मिश्र,राज अभिषेक, अंकित, आकाश यादव , शिवराम सिंह इण्टर कालेज के तन्मय,अक्षत, वारिस चिल्ड्रेन्स एकेडमी इण्टर कालेज के विप्रार्क, सम्यक, जीआईसी बाराबंकी के हिमांशु,तरुण , जनता इण्टर कालेज बदोसराय के आकाश त्रिपाठी तथा नेशनल इण्टर कालेज फतेहपुर के अबू बकर के मॉडल का चयन किया गया है।

इस आयोजन का उद्देश्य ग्रास रूट लेवल पर बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता तथा वैज्ञानिक पद्धति के कार्यकलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का है। इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम “वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान” निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कक्षा 9 व 11 के सभी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र ,प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में हाइड्रोलिक फ्लाइट लांचर, यू वी रूम सैनिटाइजर,स्वचालित गेहूं धोने की मशीन, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट,हेयर ड्रायर,स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक, हाइड्रोलिक ब्रेक, अर्थ क्वेक अलार्म, भूसा धूल पृथक्करण यंत्र, रोबोटिक गन, स्मार्ट डस्टबिन ,सिटी ट्रैफिक सॉल्यूशन, सोलर पावर इरिगेशन सिस्टम आदि मॉडल प्रदर्शित किए गए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य जीआईसी राधेश्याम, प्रधानाचार्य जीजीआईसी हैदरगढ़ पूनम, प्रिंसीपल जीजीआईसी अहमदपुर सबा सिद्दीकी,प्रधानाचार्य गुरुदयाल रश्मि सिंह, प्रिंसिपल वारिस चिल्ड्रेन्स एकेडमी इण्टर कालेज कमलेश, प्रिंसिपल जीजीआईसी सतरिख दीपमाला वर्मा, प्रधानाचार्य अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया कालेज मोहम्मद अहरार सहित अनेक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। वित्त एवम लेखाधिकारी माध्यमिक संतोष कुमार मौर्य ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।