नई दिल्ली: एक तरफ तो सीमा चीन भारतीय सैनिकों को मार रहा है दूसरी ओर चीनी बैंक भारत को हज़ारों करोड़ का लोन मंज़ूर कर रहे हैं| खबर आ रही है कि बीजिंग के एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) की ओर से भारत के लिए 75 करोड़ डॉलर यानी 5700 करोड़ रुपए का लोन मंजूर कर दिया गया है। ऐसे में एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर चीनी बैंक भारत को लोन क्यों दे रहा है?

AIIB बैंक की तरफ से भारत को लोन कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए दिया जा रहा है। इस लोन का लक्ष्य कमजोर तबके को सहायता देना है। साथ ही इससे कारोबारियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। इस लोन का मकसद सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क को मजबूती देना और हेल्थकेयर में सुधार करना भी है।

बता दें कि इस बैंक ने कोरोना से निपटने के लिए भारत को मई महीने में भी 50 करोड़ डॉलर का लोन मंजूर किया था। यह लोन 10 अरब डॉलर के उस लोन का हिस्सा हैं, जिसकी घोषणा बैंक ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए की है।