नई दिल्ली। आईसीसी की वनडे विश्व कप सुपर लीग के तहत बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में बांग्लादेश की टीम ने 120 रनों से जीत हासिल कर कैरिबियाई टीम को रौंदते हुए 3 मैचों की सीरीज में जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश की टीम ने कोरोना वायरस के चलते 9 महीने बाद मैदान पर वापसी की और 3 मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया।

पहले 2 मैचो में रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली बांग्लादेश की टीम ने तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बांग्लादेश की टीम ने तमीम इकबाल (64), शाकिब अल हसन (51), मुश्फिकुर रहीम (64) और महमदुल्लाह (64*) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 6 विकेट खोकर 297 रनों का स्कोर खड़ा किया।

वहीं रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम जवाब में सिर्फ 177 रन ही बना सकी और 120 रनों से मैच हार गई। वेस्टइंडीज के लिये रॉवमैन पॉल ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाने का काम किया जबकि रेमन रीफर 27 रन बना सके।

वहीं बांग्लादेश की टीम के लिये मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3 विकेट तो मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट हासिल किये। मुश्फिकुर रहीम को उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया तो वहीं 16 महीने बाद मैदान पर वापस लौटने वाले शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने वनडे विश्व कप सुपर लीग की अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल कर 30 अंक बटोर लिये हैं और दूसरे 1.839 के रन रेट से दूसरे पायदान पर काबिज हो गये हैं। इंग्लैंड की टीम के पास भी इस प्वाइंटस टेबल में 30 अंक हैं लेकिन रन रेट कम होने के चलते तीसरे पायदान पर काबिज हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 40 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है।