शिक्षण कार्य के साथ उत्तीर्ण की पीसीएस 2018 परीक्षा

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: जिले के दो अलग-अलग विद्यालयो में अध्यापनरत शिक्षिकाओ ने शैक्षणिक कार्य के साथ ही पीसीएस परीक्षा 2018 उत्तीर्ण कर साबित कर दिया कि यदि मन मे दृढ इच्छा हो और सच्चे मन से प्रयास किया जाये तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है। दोनो शिक्षिकाओं नेे पीसीएस परीक्षा 2018 उत्तीर्ण कर अलग-अलग विभागों में अधिकारी पद प्राप्त किया।

बहराइच में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के तहसील लम्बुआ के ग्राम रामगढ़ की निवासी कोमिल द्विवेदी ने शैक्षणिक कार्य के साथ पीसीएस की तैयारी की और वर्ष 2018 में आयोजित पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उनका चयन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ। प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने की प्रेरणा उनके पिता सुभाष द्विवेदी व माता राजेश्वरी द्विवेदी व पति हृदेश द्विवेदी व अन्य रिश्तेदारों से मिली।

उधर, कैसरगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मधु तिवारी ने शैक्षणिक कार्य के साथ ही पीसीएस तैयारी कर पीसीएस परीक्षा 2018 उत्तीर्ण की और उनका चयन जिला आबकारी अधिकारी के पद पर हुआ। शिक्षिका के पीसीएस बनने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रमन सिंह, रूद्र प्रताप शुक्ला, मनीष श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।