• पयागपुर विधायक ने प्रशासनिक अफसरो के साथ चलाया अभियान
  • पटरी दुकानदारो को दी पीएम स्ट्रीट योजना की जानकारी

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच। पटरी दुकानदारो को पीएम स्ट्रीट आत्मनिर्भर योजना से अवगत कराने के लिये पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने प्रशासनिक अफसरो के साथ अभियान चलाया और भूपगंज बाजार के दुकानदारों को पीएम आत्मनिर्भर निधि अभियान के तहत बिना ब्याज व गारण्टी के 10 हजार रूपये मिलने वाले ऋण की जानकारी दी

विधायक श्री त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना काल मे गरीब दुकानदारों, स्ट्रीट बेंडर्स, खोंचे वालो, और रेहड़ी दुकानदारों की पूंजी भी समाप्त हो गयी थी, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट था। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में आजीविका के लिए दूकानदारों को शुरुआती पूंजी मिल सके, इसके लिए सरकार द्वारा पीएम स्ट्रीट आत्मनिर्भर योजना शुरू की गयी है।

विधायक श्री त्रिपाठी ने बताया कि योजना अंतर्गत उन्हें 10 हजार रुपये तक का ऋण बिना किसी गारंटी और ब्याज के मिलेगा। अगर दुकानदारों ने समय से ऋण की अदायगी कर दी तो अगले वर्ष पुनः उन्हें 50 हजार से 2 लाख का ऋण देकर रोजगार और कमाई बढ़ाने का अवसर दिया जायेगा। उन्होने बस स्टैंड पयागपुर पर स्ट्रीट बेंडर्स को स्वयं योजना की जानकारी देकर आवेदन करने हेतु प्रेरित किया। उनके साथ डूंडा के पीओ संजय सिंह व नगर पंचायत के ईओ के प्रतिनिधि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

महसी विधायक ने रखी गो-संरक्षण केन्द्र की आधारशिला

बहराइच। विकास खंड तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत भिरवा में महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने एक करोड़ 20 करोड़ की लागत से तीन एकड़ में बनने वाले गोशाला की आधारशिला रखी और भूमि पूजन अर्चन कर शिलान्यास किया।

भूमि पूजन के उपरान्त विधायक श्री ने कहा कि गोशाला बनने के बाद सड़को पर घूम रहे गोवंश को इसमें रखा जाएगा। इससे किसानों की फसलों की भी सुरक्षा हो सकेगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवंत सिंह ने कहा कि इसमें एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत आएगी। यह तीन एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। पशुओं के रहने के लिए, पानी, चारे व भूसे के भंडारण की समुचित व्यवस्था की जाएगी। पशुओं के देखभाल के लिए कर्मियों को लगाया जाएगा। गोशाला बनने से मवेशियों को स्थाई ठिकाना मिल सकेगा। तेजवापुर ब्लाक अंतर्गत भिरवा ग्राम पंचायत में में गोशाला बनाए जाने की मंजूरी के बाद यूपी सिडको को इसका निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है। निर्मित होने वाली गोशाला में 600 गोवंश को रखने की व्यवस्था होगी।

इस मौके पर कार्यदायी संस्था सिडको के अधिशाषी अभियंता रंजीत सिंह, अवर अभियंता घनश्याम बिरला, महसी मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, युवा नेता अंकित सिंह, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य भरत लाल पांडेय, करुणशंकर दीक्षित, संजय सिंह, यज्ञ नारायन मिश्र, रामकुमार मिश्र, जितेंद्र मिश्र, डी0पी0 अवस्थी, रामू सिंह, अमरेश सिंह, धर्मेंद्र शुक्ल, रामगोपाल यादव, सूरज जायसवाल, रघुनंदन पांडेय, कौशल किशोर दीक्षित, पवन सिंह, संतराम पांडेय, अवर अभियंता घनश्याम बिरला, डॉ. अनिरुद्ध सिंह समेत किसान मौजूद रहे।