सुल्तानपुर में बुलडोज़रों के साथ योगी आदित्यनाथ ने किया शक्ति प्रदर्शन


टीम इंस्टेंटखबर
बुलडोज़र तो वैसे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मनपसंद वाहन है जिसका वह एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते आये हैं. उनकी चर्चाओं में अक्सर बुलडोज़र चढ़ा देने का ज़िक्र होता है मगर यह पहली बार है कि उनकी चुनावी रैली में बुलडोज़रों के साथ शक्ति प्रदर्शन हुआ है.

जी हाँ, सुल्तानपुर में आज सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली में भीड़ के साथ-साथ बुलडोजर भी देखने को मिले. इन सभी बुलडोजर के ऊपर ‘बुलडोजर बाबा’ का बैनर चस्पा किया गया था.

दरअसल CM Yogi अपनी रैलियों में कई बार सरकारी बुलडोजर का जिक्र करते रहते हैं और हाल ही में उन्होंने कहा था कि बुलडोजर अभी मरम्मत के लिए गए हैं. जो 10 मार्च के बाद फिर से एक्शन में आ जाएंगे. वहीं सुल्तानपुर की रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी पर तीखा निशाना साधा.

सीएम योगी ने रैली के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दल तो अपनी सरकार में सिर्फ कब्रिस्तान का ही विकास करते रहे. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का मंत्र सबका साथ औऱ सबका विकास है. सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करके दिखाती है. यूपी में पिछले पांच वर्षों के दौरान जितना विकास हुआ है उतना पिछले सत्तर वर्षों में नहीं हो सका. इस दौरान सीएम योगी ने सरकार की तमाम उपलब्धियों को भी गिनाया, साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार गुंडों और माफिया पर सख्त कार्रवाई कर रही है और जनता को इंसाफ दिलाने का काम किया गया है.