अदनान
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी-20 क्रिकेट में टी-20 क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 7000 रन पूरे करने का एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट नैशनल टी20 कप के दौरान बाबर ने टी-20 करियर में अपने 7000 रन पूरे कर लिए.

नैशनल टी20 कप टूर्नामेंट में बाबर ने सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए सदर्न पंजाब के खिलाफ मैच में नाबाद 59 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने अपने करियर में 7000 रन भी पूरे कर लिए.

करियर में 7000 पूरा करने के दौरान उन्होंने भारत के विराट कोहली और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने केवल 187 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. वहीं. गेल ने अपने 7000 रन 192 पारियों में पूरे किए थे.