स्पोर्ट्स डेस्क
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2021 में पाकिस्तान का अब तक का सफल बेहद शानदार रहा है। टीम से सभी खिलाड़ी लय में नजर आ रहे हैं और खासकर कप्तान बाबर आजम ने अपने खेल से विपक्षी टीमों के लिए बड़ी चुनौती पेश की है। इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को नामिबिया के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

बाबर आजम एक साल में टी20 मैचों में बतौर कप्तान 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। नामिबिया के खिलाफ बाबर ने 49 गेंद की अपनी पारी में 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। उनकी और मोहम्मद रिजवान (79) की पारी की बदौलत ही पाकिस्तान 189 रन बना सका और फिर नामिबिया को 144 रनों पर रोककर 45 रनों से जीत हासिल की।

बहरहार, बाबर की बात करें तो उनके इस साल टी20 में बतौर कप्तान 1000 से ज्यादा रन हो चुके हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन इसके बेहद करीब पहुंचे थे। उन्होंने 2018 में 986 रन बनाए थ। विराट कोहली 2016 और 2019 में 973 और 930 रन बना चुके हैं। वहीं 2016 में डेविड वार्नर ने 901 रन बनाए थे।

नामिबिया के खिलाफ बाबर आजम ने एक और कमाल किया। बाबर के अब टी20 में बतौर कप्तान 14 अर्धशतक हो गए हैं। उनसे पीछे विराट कोहली हैं जिन्होंने 13 अर्धशतक अभी तक इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान जमाए हैं।