मुल्तान:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने आज से शुरू हुए एशिया कप में नेपाल के खिलाफ 151 रनों की पारी खेलकर कई कीर्तिमानों को ध्वस्त किया। बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ शतक जड़कर एक और सम्मान हासिल किया. उन्होंने सबसे कम पारियां खेलकर 19 शतकों का रिकॉर्ड बनाया. बाबर आजम ने अपने करियर की 102वीं पारी में 19वां शतक लगाया. यही नहीं बाबर का ये स्कोर एशिया कप में किसी भी बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा स्कोर है.

विशिष्ट सूची में विराट कोहली, हाशिम अमला, डेविड वार्नर और एबी डिविलियर्स को पछाड़ने में बाबर आज़म कामयाब रहे। बाबर के नाम 102 पारियों में 19 वनडे शतक दर्ज हो गया। इससे पहले यह सम्मान दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने पारी नंबर 104 में अपना 19वां शतक लगाया था. बाबर आजम ने इससे पहले 97वीं पारी में अपना 18वां शतक लगाया था. वह 100 से कम पारियों में 18 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

बाबर आजम ने सबसे कम पारियों में 13वां, 14वां, 15वां, 16वां और 17वां शतक भी लगाया. बाबर आजम ने पहले 10 शतक 68 पारियों में लगाए, फिर 34 पारियों में 9 शतक लगाए. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने 104 पारियों में यही उपलब्धि हासिल की थी। भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने अपनी 124वीं पारी में अपना 19वां वनडे शतक बनाया। वॉर्नर ने 139 पारियों में 19 वनडे शतक पूरे किए, जबकि डिविलियर्स ने 171वीं पारी में यही उपलब्धि हासिल की।