नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम इस समय द्विपक्षीय सीरीज खेलने पहुंच गई है, जहां पर कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद वह 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड बिता रही है। दोनों टीमों के बीच होने वाली इस सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर को वनडे मैच के साथ होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी जिसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मैचों की टेस्ट खेली जायेगी। वहीं इस ऐतिहासिक सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच होने वाली नोंक-झोंक एक बार फिर शुरू हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह मेरे लिये महज एक खिलाड़ी मात्र हैं।

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली से नफरत के साथ प्रेम करते हैं। दुनिया की बाकी टीमों के लिये वह तूफान की तरह हो सकते हैं लेकिन कोई भी टीम कप्तान कोहली का उतना टेस्ट नहीं लेता जितना कि ऑस्ट्रेलियाई टीम लेती है।’

उल्लेखनीय है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती रही है लेकिन पिछले कुछ समय में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अलग तरह की प्रतियोगिता देखने को मिलती है। कोहली को लेकर कप्तान टिम पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक प्रतियोगी के रूप में कोहली से नफरत करते हैं जबकि फैन्स उन्हें खेलते देखना पसंद करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मुझसे कोहली के बारे में बहुत से सवाल पूछे गए हैं, लेकिन मेरे लिए कोहली अन्य खिलाड़ियों की तरह ही हैं, उन्हें लेकर मैं परेशान नहीं होता। मैं उन्हें टॉस के समय देखता हूं और उनके खिलाफ खेलता हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कड़ा मुकाबला होता है। वह निश्चित रूप से जबरदस्त प्रतियोगी हैं। मैं भी वैसा ही हूं। कई बार हमारे बीच जुबानी जंग भी देखी गई, हालांकि वह इसलिए नहीं हुई क्योंकि हम कप्तान हैं, अगर वह बतौर खिलाड़ी भी खेल रहे होते तो भी यह हो सकती थी।’