बाराबंकी
युवाओं द्वारा “पानी पिलाओं परिंदा बचाओं” की मुहिम गर्मी बढ़ते ही शुरु हो गई क्योकि गर्मी के मौसम में आम आदमी से लेकर पशु पक्षी भी परेशान रहते है। शनिवार को उक्त अभियान के तहत जिला सूचना कार्यालय के प्रांगण में मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर पेंडों पर लटका कर अभियान का शुभारम्भ किया गया। तथा कर्मचारियों को नेशनल कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के प्रबन्ध-निदेशक एसके वर्मा ने मिट्टी के बर्तन देकर पंक्षियों के लिए जल भरकर रखने का संदेश दिया, साथ ही पक्षियों को बचाने की अपील भी किया कि सभी लोग अपने-अपने घरों की छतों व आंगन में एक बर्तन में पानी पंक्षियों के पीने के लिए अवश्य रखेे जिससे पक्षी छतो पर आकर बैठें और गर्मी में पानी पीकर प्यास बुझाये।

समाज सेविका उषा यादव ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है कि बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए कुछ न कुछ अवश्य करें क्योकि बढ़ती गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षियों को पानी की आवश्यकता होती है। जकिया सुल्तान कहा कि हर वर्ग के व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह उनके प्रति दया का भाव रखें और मुहिम का हिस्सा बनकर उनके लिए दाना व पानी का इंतजाम करें । कार्यक्रम में रामलली वर्मा, ममता, अम्बिका प्रसाद, विजयपाल , रामसमुझ, संदीप, लवकुश, विवेक, शिवम् उपस्थित थे।