टीम इंस्टेंटख़बर
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शिया मुसलमानों पर अज़ादारी के दौरान हुए बम धमाके में तीन लोगों के मरने कई अज़ादारों के घायल होने की खबर है ।

ईरान की न्यूज़ एजेंसी इरना की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावल नगर में इमाम हुसैन का सोग मनाने वालों पर हमला किया गया। इस हमले से भीषण विस्फोट हुआ जिसके परिणाम स्वरूप कम से कम तीन लोगों की मौत और 59 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

स्थानीय सूत्रो का कहना है कि हमले की भीषणता को देखते हुए कुछ लोगों की शहादत की संभावना को अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि कई लोग बहुत ही बुरी तरह से घायल हैं। हालांकि पाकिस्तान में मुहर्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं किंतु इतनी सुरक्षा के बावजूद कुछ शरारती तत्वों ने बहावल नगर में अज़ादारों पर हमला किया।

पाकिस्तान में आज दस मुहर्रम अर्थात आशूरा है और पूरे पाकिस्तान में बहुत ही श्रद्धा के साथ लोग आशूर मना रहे हैं।

यहां पर इस बात उल्लेख ज़रूरी है कि पाकिस्तान का पंजाब प्रांत सिपाहे सहाबा, लश्करे झंगवी, जमाअतुल अहरार सहित कई तकफीरी आतंकवादी गुटों के छिपने का स्थल है। यह आतंकवादी गुट इससे पहले भी शिया मुसलमानों पर हमले करते आए हैं।