अदनान
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का हमेशा से दर्शकों को इंतज़ार रहता है। वैसे तो वर्ल्ड कप मुकाबलों में पाकिस्तान ने हमेशा भारत से मात खाई है, इसके बावजूद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस का जोश सातवें आसमान पर रहता है। अब ऐसा ही एक मुकाबला 24 अक्टूबर को देखने को मिलेगा जब आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर यह मानते हैं की भारत की मौजूदा टीम की ताकत को देखते हुए बाबर आजम एंड कंपनी दबाव में होगी। हालांकि गंभीर यह भी कहते हैं कि T20 बहुत छोटा प्रारूप है और इसमें कोई भी टीम अपने दिन पर किसी भी टीम को हरा सकती है यहां तक कि अफगानिस्तान को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता।

गंभीर ने कहा, “हालांकि अपने दिन पर T20 में कोई भी टीम किसी को हरा सकती है और पाकिस्तान के साथ भी ऐसा ही है लेकिन पाकिस्तान के ऊपर कहीं ज्यादा दबाव होगा।”

दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस बात को दोहराया है कि वह अपनी टीम का रुतबा फिर से T20 में कायम करना चाहते हैं और विश्व कप में जीत कर इस बात को साबित कर देना चाहते हैं। बाबर आजम ने आईसीसी से बात करते हुए कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 विश्व कप होना उनकी टीम के लिए वरदान साबित होगा।