वाशिंगटन: मशहूर टाइम मैग्जीन में लिखे अपने एक लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘डिवाइडर इन चीफ’ बताकर विवादों में आए आतिश तासीर को अमेरिकी नागरिकता मिल गई है। तासीर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। बता दें कि भारत ने आतिश का ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) दर्जा खत्म कर दिया था। यही वजह है कि आतिश ने अपने ताजा ट्वीट में उस बात का भी जिक्र किया है।

तासीर का ट्वीट
ट्वीट में आतिश ने लिखा है कि “कुछ खबरः लोअर मैनहेट्टन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान। मैं एक अमेरिकी नागरिक बन गया हूं। वो भी एक साल से भी कम समय में जब मोदी सरकार ने मुझसे भारत में यह दर्जा ले लिया था। इस महान देश का हिस्सा बनना अद्भुत है। मुझे उम्मीद है कि मैं नवंबर के चुनाव में पहली बार वोट दे सकूंगा- उस बड़े दिल के लिए जो मैंने आज देखा।”

तासीर ने की थी पीएम मोदी की आलोचना
बता दें कि बीते साल टाइम मैग्जीन में अपनी कवर स्टोरी में आतिश तासीर ने पीएम मोदी की जमकर आलोचना की थी और उन्हें India’s Divider in Chief बता दिया था। तासीर के इस लेख पर काफी विवाद हुआ था। तासीर ने टाइम मैग्जीन में लिखे अपने लेख में पीएम मोदी के कामकाज पर सख्त आलोचनात्मक टिप्पणी की थी और नेहरू के समाजवाद और भारत की मौजूदा सामाजिक परिस्थिति की तुलना की थी।

लेख में लगाए थे कई आरोप
इस लेख में तासीर ने लिखा कि नरेंद्र मोदी ने हिंदू और मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए कोई इच्छा नहीं जतायी। तासीर के अनुसार, भारत में जिस कथित उदार संस्कृति की चर्चा की जाती थी वहां पर दरअसल धार्मिक राष्ट्रवाद, मुसलमानों के खिलाफ भावनाएं और जातिगत कट्टरता पनप रही थी।