जोरहाट: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम विधान सभा चुनावों में जोरहाट में एक रैली को संबोधित करते हुए असम वासियों को पांच बात की गारंटी दी. राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सभी परिवारों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली, महिलाओं को आर्थिक मदद, पांच लाख रोज़गार, चायबागान वर्करों को 365 रुपए न्यूनतम मज़दूरी देने के साथ CAA लागू नहीं करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मरीयानी में एक रैली में कहा, “बीजेपी संस्कृति, भाषा, इतिहास और असम के भाईचारे पर हमला कर रही है, हम नरफरत को मिटाएंगे और शांति लाएंगे.”

पांच बड़े वादे
उन्होंने जिन पांच वादों का ऐलान किया, उसमें पहला राज्य में सीएएस लागू नहीं करने का फैसला है. दूसरे वादे में उन्होंने कहा कि चाय बागान के मजदूरों के न्यूनतम 365 रुपये रोजाना पारिश्रमिक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे जो कुछ हो जाय, वो इसे लागू करके रहेंगे. गांधी ने तीसरे वादे के रूप में हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया. चौथे वादे में उन्होंने कहा कि राज्य की हर महिला को 2000 रुपये प्रति माह देंगे. इसके अलावा राहुल ने राज्य में बेरोजगारी दूर करने के लिए 5 लाख नौकरियों का भी ऐलान किया.

नहीं लागू होगा CAA
एक दिन पहले भी राहुल गांधी ने शुक्रवार को ”पांच गारंटियां” देते हुए कहा था कि असम में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो सीएए लागू नहीं होगा और छह घंटे के अंदर चाय श्रमिकों का दैनिक वेतन बढ़ाकर 365 रुपये कर दिया जाएगा. गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिये तैयार असम की अपनी यात्रा के पहले दिन चुनावी रैली में कॉलेज के छात्रों, चाय कामगारों समेत सभी वर्ग के लोगों को आश्वासन दिये.