खेल

एशिया कप: सुपर 4 में पहुंचा भारत

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराकर सुपर 4 में जगह बनाई। भारत की जीत में बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने विस्फोटक पारी से रोमांच भर दिया। सूर्या ने महज 26 गेंदों में 6 चौके, 6 छक्के ठोक 261 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 68 रन ठोक डाले।

उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप की। दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद पारियां खेलकर 98 रन की पार्टनरशिप की। विराट कोहली फॉर्म में लौटे और 44 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के ठोक नाबाद 59 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में 21 और केएल राहुल ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए।

भारत ने सूर्या और कोहली की पारी की बदौलत 20 ओवर में 192 रन ठोके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्कॉन्ग की टीम के दो विकेट 51 रन पर गिर गए। हालांकि बाबर हयात ने बेहतरीन पारी खेलकर लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे 35 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हो गए। किंचित शाह ने 28 गेंदों में 30 रन बनाए। निचले क्रम में जीशान अली और स्कॉट मैकिन ने लक्ष्य का पीछा किया और बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। जीशान ने 17 गेंदों में 26 और स्कॉट ने 8 गेंदों में 16 रन बनाए।

हालांकि भारत के बॉलर अर्शदीप सिंह और आवेश खान थोड़े महंगे साबित हुए। आवेश ने 4 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट लिया, तो वहीं आवेश ने 4 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट निकाला। भुवी ने 3 ओवर डाले और 15 रन देकर एक विकेट लिया। रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया।

खास बात यह है कि इस मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी गेंदबाजी की। उन्होंंने एक ओवर फेंका और छह रन दिए। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। युजी चहल ने 4 ओवर में 18 रन दिए।

अब नज़र 2 सितंबर को पाकिस्तान-हॉन्गकॉन्ग के बीच होने वाले मुकाबले पर है। पाकिस्तान के जीतने पर वह सुपर-4 में पहुंच जाएगी। ऐसे में 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला लगभग तय हो जाएगा। यदि हॉन्गकॉन्ग जीतती है तो भारत-हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला होगा। शेड्यूल के अनुसार, 4 सितंबर को ग्रुप-ए में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों का मैच होगा।

Share

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024