लाहौर:
मंगलवार को लाहौर के गद्दाफी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से हराकर अंतिम चार में जगह बना ली. इस हार के साथ ही अफगानिस्तान का एशिया कप 2023 में सफर खत्म हो गया. वहीं श्रीलंका की यह लगातार 12वीं जीत है जिसमें उसने विरोधी टीम के सभी दस विकेट झटक लिए हैं. अफगानिस्तान के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर खेल को रोमांचक बना दिया.

नबी ने अपने बल्ले से श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 32 गेंदों पर 200 से ऊपर की स्ट्राइक के साथ तूफानी 65 रन बनाए। इस विस्फोटक पारी में नबी ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। जबकि कप्तान शाहिदी ने 66 गेंदों में 59 रनों की कप्तानी पारी खेली. वहीं रहमत शाह ने भी 45 रनों का योगदान दिया. हालाँकि, उनका प्रयास अंततः विफल रहा।

श्रीलंका के 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए अफगानी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए. दरअसल, ग्रुप बी में बांग्लादेश के साथ सुपर फोर में क्वालीफाई करने के लिए अफगानिस्तान को श्रीलंका के 292 रन के लक्ष्य को 37.1 ओवर में हासिल करना था। लेकिन टीम ऐसा करने में नाकाम रही. टीम 37.4 ओवर में 289 रन पर ऑलआउट हो गई. तेज गेंदबाज कसुन राजिथा ने शानदार गेंदबाजी की और श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. डी सिल्वा और वालेज को 2-2 विकेट मिले. जबकि तीक्षणा और पथिराना एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.

इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के 92 रन की मदद से श्रीलंका ने एशिया कप ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को आठ विकेट पर 291 रन बनाए।