डॉलरों से भरी 4 लैंड क्रूज़र ले जाने में हुए नाकाम, हेलीकाप्टर से भागे

टीम इंस्टेंटख़बर
काबुल में रूसी दूतावास ने कहा है कि तालिबान के डर से अफगानिस्तान छोड़कर भागे राष्ट्रपति अशरफ गनी डॉलर से भरी चार कारें ले जाने में नाकाम रहे मगर एक हेलिकॉप्टर में काफी कैश के साथ काबुल से निकलने में ज़रूर कामयाब रहे. हालंकि ताजीकिस्तान ने उन्हें पनाह देने से इंकार किया, बाद में उनके ओमान पहुँचने की खबर है.

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अशरफ गनी चार लैंड क्रूज़र गाड़ियों में कैश भरकर निकले थे, यहाँ तक कि गाड़ियों में और कैश न आ पाने के कारण उन्हें काफी करेंसी वहीँ छोड़नी पड़ी. हालाँकि खबर यह मिली हैं कि उन गाड़ियों को वह काबुल से बाहर ले जाने में नाकाम रहे फिर अपने हेलीकाप्टर काफी डालरों के साथ वह फरार होने में कामयाब रहे.

रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि गनी ओमान पहुंच गए हैं और उन्हें ताजिकिस्तान और कजाकिस्तान ने अपने देश में आने की अनुमति नहीं दी। कहा जा रहा है कि वह ओमान होते हुए अमेरिका निकलने की तैयारी में हैं।

अफगानिस्तान से निकलने से ठीक पहले फेसबुक पर लिखी एक लंबी पोस्ट में अशरफ गनी ने कहा था कि वह देश में खूनखराबे को रोकने के लिए ऐसा कर रहे हैं। यदि वह यहां बने रहेंगे तो उनके समर्थक भी सड़कों पर आएंगे और तालिबान के हिंसक रवैये के चलते खूनखराबा होगा।