स्पोर्ट्स डेस्क
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से संघर्ष करती नजर आ रही है और हार की कगार पर पहुंच गई है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिये महज 6 विकेट की दरकार है तो वहीं पर इंग्लैंड के सामने अभी भी 386 रनों का विशाल लक्ष्य बचा हुआ है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 48 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट खो दिये थे और पहली पारी में मिली 237 रनों की बढ़त को 285 पर पहुंचा दिया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 473 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 236 रनों पर सिमट गई थी।

चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी को आगे बढ़ाया तो मार्कस हैरिस कुछ खास नहीं कर सके और स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बनें, वहीं कुछ देर बाद स्टीव स्मिथ को ऑली रॉबिन्सन ने वापस पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिये यहां पर ट्रैविस हेड (51) और मार्नस लाबुशेन (51) ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिये 89 रनों की साझेदारी कर डाली। रॉबिन्सन ने एक बार फिर से साझेदारी को तोड़ने का काम किया और ट्रैविस हेड को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन के बाद कुछ देर खेलना जारी रखा और 231/9 के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 468 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसे हासिल कर पाना लगभग नामुमकिन है। इंग्लैंड के लिये दूसरी पारी में जो रूट (2 विकेट) और डेविड मलान (2 विकेट) ने बल्लेबाजी में रन बनाने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और मुश्किल में नजर आ रही अपनी टीम के लिये विकेट हासिल किये। इन दोनों के अलावा ऑली रॉबिन्सन ने भी 2 विकेट अपने नाम किये जबकि एंडरसन और ब्रॉड के नाम एक-एक विकेट आया।

चौथी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिये सलामी जोड़ी ने एक बार फिर से निराश किया और दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमाकर आउट हो गये। झाय रिचर्डसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया। लगातार 3 पारियों से संघर्ष कर रहे सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्स ने इस पारी में थोड़ा जुझारुपन दिखाया और 95 गेंदों का सामना कर 34 रन बना डाले।

वहीं दो पारियों से शतक से चूक रहे डेविड मलान इस पारी में कुछ खास नहीं कर सके और महज 20 रन के स्कोर पर डेब्यूटेंट माइकल नेसर की गेंद पर एलबीडब्लयू हो गये। झाय रिचर्डसन ने रॉरी बर्न्स को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों फंसाया तो वहीं पर कप्तान जो रूट (24) मिचेल स्टार्क का शिकार बने। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के लिये बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाये हैं। ऐसे में इंग्लैंड की टीम मैच को बचाने की ओर देखते हुए ड्रॉ करने की कोशिश करेगी तो वहीं पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिये सिर्फ 6 विकेट की ही दरकार रह गई है।