बाराबंकी:
बाराबंकी के गांधी भवन में पण्डित राजनाथ शर्मा द्वारा आयोजित लोकबंधु राजनारायण जी की 36 वीं पुण्यतिथि पर स्मृति सभा और मशहूर लेखक शहनवाज कादरी की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्यातिथि समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने पहुंच कर पुस्तक का विमोचन किया।

इससे पहले पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने लोकबंधु राजनारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकबंधु राजनारायण जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाजवाद के महान क्रांतिकारी योद्धा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे मैं दिल की गहराई से उनके चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।राजनारायण जी एक छोटे से गांव से निकल कर देश में एक बड़ा जनांदोलन किया।और फासिस्टवादी ताकतों को जो सत्ता पर काबिज थी उसे उखाड़ फेंका।और देश में समाजवाद का डंका बजाया। ऐसे क्रांतिकारी महान नेता को सलाम करता हूं।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अयाज अहमद की अध्यक्षता में भी श्रद्धांजलि सभा अर्पित की गई। साथ ही साथ पूर्व विधायक कम्युनिस्ट नेता कामरेड स्वर्गीय रामचंद्र बख्श सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं नौजवानों से अपील करता हूं कि ऐसे महान नेताओं के जीवन को पढ़ें और उनसे कुछ सीख हासिल करें। मैं सभी को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करता हूं।

इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक सरवर अली खां, पूर्व मंत्री आर के चौधरी, शहनवाज कादरी,ब्रजेश दीक्षित,अमीर हैदर, सुरेंदर वर्मा, उमेर किदवई,मधुकर दिवेदी, राधेश्याम यादव हुमायु नईम खां, डा कुलदीप सिंह, अजय वर्मा बबलू,पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व एमएलसी अरविन्द यादव,हशमत अली गुड्डू,मोहम्मद सबाह, इंतिखाब आलम नोमानी,सुरेश गौतम, प्रीतम सिंह वर्मा, यशवंत सिंह यादव,वीरेंद्र प्रधान, कामता यादव,दीपक गुप्ता, रिजवान संजय,करण मिश्रा, मनोज कुमार वर्मा, आदि सैकड़ों लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।